5वें वेतन आयोग वालों का डीए बढ़कर 474 प्रतिशत हुआ
जुलाई 2025 से लागू होगी नयी दर
Advertisement
हरियाणा सरकार ने राज्य के उन कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है, जो अभी भी 5वें वेतन आयोग की वेतन संरचना के तहत वेतन प्राप्त कर रहे हैं। सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि को मंजूरी देते हुए इसे 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत कर दिया है। नयी दर पहली जुलाई, 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।
मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए नवंबर 2025 के वेतन के साथ कर्मचारियों को मिलेगा। वहीं, जुलाई से अक्तूबर 2025 की बकाया राशि का भुगतान दिसंबर 2025 में किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से 5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलेगी और उनकी आय में सीधा लाभ पहुंचेगा।
Advertisement
Advertisement
