साइबर ठगों ने की महिला से डेढ लाख की ठगी
फरीदाबाद (हप्र) : साइबर ठगों ने आर्मी अधिकारी बनकर सेक्टर-17 निवासी एक महिला से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़िता को दिल्ली के धौलाकुंआ स्थित आर्मी स्कूल के लिए केक का आर्डर दिया था। पीड़िता...
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र) : साइबर ठगों ने आर्मी अधिकारी बनकर सेक्टर-17 निवासी एक महिला से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़िता को दिल्ली के धौलाकुंआ स्थित आर्मी स्कूल के लिए केक का आर्डर दिया था। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-17 निवासी आरुषि जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह घर से ही बेकरी चलाती हैं। ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर वह ग्राहक के घर तक केक पहुंचा देती है। 27 जुलाई 2023 को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को आर्मी में अधिकारी बताया। दिल्ली के धौला कुंआ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए थोक में कप केक और केक का ऑर्डर दिया।
Advertisement
Advertisement
×