Cyber Crime : साइबर ठगी के आरोप में यूपी से दो युवकों को दबोचा, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगे 1 लाख रु
फतेहाबाद, 29 अप्रैल(हप्र)
Cyber Crime : साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने यूपी से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1 लाख रुपये ठगने का आरोप है। पकड़े गए युवकों की पहचान विशाल शाह निवासी विजय नगर, गाजियाबाद, यूपी तथा ललित लोधी निवासी एलनां जिला औरंगाबाद के रूप में हुई है।
दोनों युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 18 जुलाई को जाखल मण्डी निवासी महावीर प्रसाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी जाखल मण्डी में मेडिकल की दुकान है। उसके पास इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उसके पास एक कॉल आई।
फोन करने वाले ने कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर आया हुआ है। इसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर लिंक भेजा। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके पास एक ओटीपी आया। उसने जैसे ही यह ओटीपी उस लिंक में डाला तो उसके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 635 रुपये कट गए।
इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों युवकों को विजय नगर गाजियाबाद और गौर सिटी, नोएडा से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।