हरियाणा पुलिस की मिशन मोड अप्रोच से साइबर क्राइम में गिरावट
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए शुरू की गई मिशन मोड अप्रोच के उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। पिछले दो वर्षों में प्रदेश में न केवल साइबर ठगी के मामलों में भारी कमी आई है, बल्कि रिकवरी, गिरफ्तारी और तकनीकी कार्रवाई में भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की
गई है। मार्च 2024 में जहां साइबर अपराधियों द्वारा प्रदेशवासियों से कुल 107.86 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। वहीं, मार्च 2025 में यह आंकड़ा घटकर 40.86 करोड़ रुपये रह गया है। हरियाणा में साइबर अपराध से जुड़ी ठगी की राशि में 62 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने साइबर टीम को बधाई देते हुए कहा कि साइबर अपराधियों का नेटवर्क तोड़ने में टीम ने अहम भूमिका निभाई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर ममता सिंह ने बताया कि हरियाणा साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की टीम ने सितंबर-2023 की तुलना में मार्च 2025 में साइबर ठगी की चार गुना अधिक राशि को धोखाधड़ी से बचाने में सफलता प्राप्त की। इसके पीछे मुख्य कारण तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों की तैनाती और त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम है। सितंबर 2023 में 1930 हेल्पलाइन पर जहां मात्र 12 पुलिसकर्मी कार्यरत थे। अब यह संख्या बढ़ाकर 70 कर दी
गई है।