Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Custodial Death हिसार पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को लगाया ताला, मजिस्ट्रेट जांच शुरू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस। -हप्र
Advertisement

हिसार जिले के मंगाली गांव की पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय संजय कांटीवाल, निवासी मंगाली झारा, के रूप में हुई है। बुधवार सुबह हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने चौकी के बाहर हंगामा करते हुए ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट और लापरवाही का आरोप लगाया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

गुस्साए ग्रामीण पुलिस चौकी पर ताला लगाने के बाद बाहर प्रदर्शन करते हुए। -हप्र

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात संजय शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ रहा था। पत्नी सुमित्रा देवी ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद संजय को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया और हवालात में बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह पुलिसकर्मी जब हवालात पहुंचे तो संजय बेसुध मिला। जांच में उसकी मौत की पुष्टि हुई।

Advertisement

सूचना मिलते ही एसपी शशांक कुमार सावन मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। शव का पोस्टमार्टम महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में कराया जा रहा है। प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

संजय की पत्नी का कहना है कि उन्होंने खुद पुलिस को बुलाया था, पर कभी नहीं सोचा था कि यह झगड़ा उनके पति की मौत का कारण बन जाएगा। वहीं, संजय के बेटे अमित ने आरोप लगाया कि सुबह 6 बजे उन्हें पिता की मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करवाने का प्रयास किया, जिसमें लिखा था कि संजय की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उन्होंने दस्तखत करने से मना कर दिया।

चिकित्सकीय लापरवाही और मारपीट की आशंका

ग्रामीणों का आरोप है कि हवालात में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है, न पंखा, और न ही कोई चिकित्सकीय सुविधा। उनका कहना है कि संजय की मौत मारपीट या दम घुटने के कारण हुई हो सकती है। लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Advertisement
×