ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएससी ग्रामीण भारत का डिजिटल प्रवेश द्वार : बड़ौली

पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री महिपाल ढांडा और गौरव गौतम
पंचकूला में मंगलवार को सीएससी कार्यक्रम के दौरान दीप जलाकर शुभारंभ करते प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली एवं मंत्री।
Advertisement

पंचकूला, 22 जुलाई (हप्र)

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सीएससी केवल एक सेवा केंद्र नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत का डिजिटल प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा कि मोदी और नायब सरकार की योजनाओं का सीएससी के माध्यम से सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंच रहा है। सीएससी को परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए बड़ौली ने कहा कि डिजिटल हरियाणा मिशन को साकार करने में सीएससी नेटवर्क की प्रभावशाली भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि सीएससी सेवा केंद्र रोजग़ार का आधार तथा ग्रामीण स्तरीय नेतृत्व का स्रोत और डिजिटल समावेशन का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

Advertisement

बड़ौली मंगलवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित सीएससी डिजिटल समावेशन के 16 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, खेल एवं युवा मंत्री गौरव गौतम और सीएससी कार्यक्रम के राज्य प्रमुख आशीष शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर हरियाणा में डिजिटल सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सीएससी संचालकों को सम्मानित भी किया गया।

मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा के सभी 22 जिलों की ग्राम पंचायतें सीएससी नेटवर्क से जुड़ चुकी हैं। 3000 से अधिक महिला वीएलई डिजिटल उद्यमिता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि सीएससी के माध्यम से चाहे वो जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र हो या फिर पैन कार्ड, पासपोर्ट, आयकर रिटर्न, वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली-पानी बिल भुगतान, किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार पहचान पत्र जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।

सीएससी संचालक गांव के भविष्य को संवारने का कार्य कर रहे हैं : महिपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को हरियाणा के गांवों में सीएससी के वीएलई साथी साकार कर रहे हैं। सीएससी संचालकों की प्रशंसा करते हुए श्री ढांडा ने कहा कि सीएससी संचालक गांव के भविष्य को संवारने का लगातार कार्य कर रहे हैं। डिजिटल सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही समाज में रोजगार के अवसर भी कर रहे हैं।

नायब सरकार डिजिटल और नवाचार को निरंतर बढ़ावा दे रही है : गौरव गौतम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि डिजिटल क्रांति सरकार की स्पष्ट नीति और नियत का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं। आज देश की छोटी से छोटी दुकान में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग हो रहा है। श्री गौतम ने कहा कि राज्य की नायब सरकार डिजिटल और नवाचार को निरंतर बढ़ावा दे रही है। विभिन्न सरकारी सेवाओं को ई-गवर्नेंस के अंतर्गत ऑनलाइन करके सरल बनाया गया है।

 

Advertisement