मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में CRPF जवान का निधन, गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 5 जुलाई Jind News: के सीआरपीएफ जवान का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। गांव में सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी के अलावा जिला पुलिस...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 5 जुलाई

Jind News: के सीआरपीएफ जवान का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। गांव में सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी के अलावा जिला पुलिस से डीएसपी जितेंद्र राणा पहुंचे और मातमी धुन के बाद जवान को सलामी दी।

Advertisement

जींद के किनाना गांव का 32 वर्षीय मुकेश राणा साल 2017 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। फिलहाल वह चंडीगढ़ में पोस्टेड था। मुकेश राणा को 22 जून को लकवा का अटैक आ गया था। इसके बाद मुकेश को मोहाली के सीआरपीएफ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उनकी हालत पिछले कई दिनों से स्थिर बनी हुई थी।

शुक्रवार देर रात को अस्पताल में मुकेश ने अंतिम सांस ली। शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले आर्मी कैंट उसके बाद गांव में लाया गया। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीआरपीएफ के जवान, अधिकारी के अलावा डीएसपी जितेंद्र राणा, जींद सदर थाना, जुलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवान को श्रद्धांजलि के साथ सलामी दी। जवानों ने मातमी धुन बजाई और मुकेश के भाई को तिरंगा झंडा सौंपा। इसके बाद बड़े भाई और मुकेश के बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी।

मुकेश के पिता जयपाल राणा ने बताया कि मुकेश आठ साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह कांस्टेबल के रैंक पर था और फोर्स की गाड़ी चलाता था। मुकेश के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार साल और 9 साल है। मुकेश की पत्नी अंबाला में डाक विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। मुकेश का बड़ा भाई राकेश दिल्ली पुलिस में तैनात है। गांव के सरपंच राजकुमार आर्य ने बताया कि मुकेश बहुत ही अच्छा, ईमानदार था। सभी के साथ मिलनसार था और हंसकर मुलाकात करता था।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind newsजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार