चैत्र के प्रथम नवरात्र पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जगाधरी, 30 मार्च (हप्र)
रविवार को चैत्र नवरात्रे शुरू हो गए। प्रथम नवरात्रे पर जगाधरी आदि इलाके के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चन कर उपवास शुरू किया। अलसुबह से ही प्राचीन देवी भवन मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री संतोषी मां सिद्ध पीठ मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, मां दुर्गेश्वरी मंदिर बूडिया, मां देवी मंदिर लौहरीवाला आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। पहले नवरात्रे पर मंदिरों व घरों मां शैलपुत्री की पूजा की गई। घट स्थापित कर अखंड जोत प्रज्जवलित की गई। नवरात्रों को लेकर मंदिरों को रंग-बिंरगी लाइटिंग कर भव्य रूप देकर सजाया गया है।
वहीं हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जगाधरी के प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर में सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। लोगों ने हिंदू नव वर्ष पर हवन कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।