दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भिवानी, 3 नवंबर (हप्र) भैया दूज पर्व पर दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर में भाई-बहन के इस विशेष रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना, हवन और आरती का आयोजन किया गया।...
भिवानी के दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में भैया दूज पर्व पर अपने भाई को नारियल भेंट करती एक बहन। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 3 नवंबर (हप्र)
भैया दूज पर्व पर दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर में भाई-बहन के इस विशेष रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने के लिए विशेष पूजा-अर्चना, हवन और आरती का आयोजन किया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर, आरती उतारकर उनकी लंबी उम्र और सफलता की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति स्नेह और सम्मान प्रकट किया। मंदिर की प्रबंधक उर्मिला सैनी ने कहा कि काली देवी मंदिर सदैव श्रद्धालुओं के लिए ऐसे आयोजनों का केंद्र रहा है। भैया दूज पर भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम और विश्वास को नई ऊर्जा मिलती है। मंदिर में हर साल इस पर्व का विशेष आयोजन किया जाता है ताकि इस परंपरा को जीवित रखा जा सके और परिवारों में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

