किसानों की मुआवजा राशि में करोड़ों का घोटाला : अभय चौटाला
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दस साल के राज में घोटालों की भरमार रही है। सभी विभागों में भ्रष्टाचार रूपी बीमारी की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी हैं और यह भ्रष्टाचार बिना सरकार के संरक्षण के संभव ही नहीं है। फतेहाबाद जिले के किसानों की मुआवजा राशि में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। बारिश और आपदा में तबाह हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसान दर-दर भटकते रहे और अधिकारी उनकी करोड़ों रुपए की राशि हड़प कर गए।
अधिकारियों ने नाम बदलकर, फर्जी खातों में मुआवजा डाल दिया। असली किसानों को उनके हक का पैसा नहीं मिला। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में नायब तहसीलदार, तहसीलदार, पटवारी समेत कई अधिकारी दोषी पाए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे साफ है कि सरकार की नजर किसानों के दर्द पर नहीं, बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने पर है। घोटालों की जांच सिर्फ दिखावे के लिए की जाती है और दो तीन साल बीतने के बाद घोटाले करने वाले अफसरों को क्लीनचिट देकर उन्हें पहले से भी अधिक मलाईदार पोस्ट पर बैठा दिया जाता है।