मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए करोड़ों की राशि मंजूर

सरकार ने बरवाला शहर में सीवरेज व्यवस्थाओं के विस्तार, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इत्यादि कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर करते हुए विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट मंत्री...
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
Advertisement

सरकार ने बरवाला शहर में सीवरेज व्यवस्थाओं के विस्तार, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इत्यादि कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर करते हुए विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरवाला शहर में बहुत से क्षेत्र सीवरेज सुविधाओं से वंचित हैं, इनके अलावा कुछ नई कॉलोनियां भी बनी हैं। ऐसे में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज व्यवस्था में सुधार करते हुए सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी। एक एसटीपी और एक एमपीएस का निर्माण किया जाएगा। इन सभी कार्यों पर 2372.54 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शहर में जलापूर्ति व्यवस्था के अपग्रेडेशन के विभिन्न कार्यों के लिए भी 1387.38 लाख रुपये की लागत से विभिन कार्य करवाए जाएंगे। वर्तमान में बरवाला शहर के विभिन्न स्थानों पर दो नहर आधारित जलघर और 5 बूस्टिंग स्टेशन हैं। नयी कॉलोनियों तथा अभी तक जलापूर्ति सुविधाओं से वंचित कालोनियों में जलापूर्ति सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जल उपचार संयंत्र सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि बरवाला कस्बे में मौजूदा एसटीपी से उपचारित अपशिष्ट के निपटान के लिए नगर पालिका बरवाला द्वारा 7 एकड़ की एक तालाब भूमि प्रदान की गई थी। क्षेत्र के किसान चाहते हैं कि बरसात के मौसम में उपचारित अपशिष्ट को नजदीकी ड्रेन में छोड़ा जाए। इसी के अनुरूप बरवाला टाउन में उपचारित अपशिष्ट के निपटान हेतु मौजूदा तालाब से घिराय गांव के पास बहने वाले तालाब तक 560 मिमी ओ/डी एचडीपीई राइजिंग मेन बिछाने के लिए भी 2284.35 लाख रुपये की स्वीकृति भी सरकार से प्राप्त हो गई है।

Advertisement