हरियाणा में अपराधी बेखौफ और सरकार बेबस : दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को करनाल में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उनकी देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान से देश की भावी पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। मदनलाल ढींगड़ा जैसे क्रांतिकारी वीरों की बदौलत ही देश को आजादी मिली है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कह रहे हैं जबकि हकीकत ये है कि अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को मिट्टी में मिला दिया। अपराधियों के सामने सरकार मजबूर दिखाई देती है। हरियाणा को मजबूर सरकार की नहीं, मजबूत सरकार की जरूरत है। हरियाणा में अपराधी बेखौफ और सरकार बेबस है और सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2005 में कांग्रेस सरकार संभालते ही चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सिर्फ़ 2 महीने में कानून-व्यवस्था दुरुस्त कर दी थी। आज फिर जनता को वैसी ही सख्त सरकार की जरूरत है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पूर्व विधायक भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर, करनाल शहरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पराग गाबा, मनोज वाधवा, सुरेन्द्र नरवाल आदि मौजूद रहे।