ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अपराध बेकाबू, मानो सरकार नहीं माफिया चला रहा है प्रदेश : भूपेंद्र हुड्डा

कहा-हरियाली और खुशहाली वाले हरियाणा की अब गोली बनी पहचान
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा।
Advertisement
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है क्राइम का ग्राफ लगातर ऊपर जा रहा है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश में हरेक व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करता है। अपराध इस कद्र बेकाबू हो चुका है, मानो प्रदेश को सरकार ने माफिया जा रहे हों। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में जिस हरियाणा की पहचान खुशहाली और हरियाली थी, उसकी पहचान अब बदमाशी और गोली हो गई है।शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट भी चीख-चीखकर यही गवाही देती है। एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। इस दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज 4-5 रेप हुए।

पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध की बात की जाए तो 1 साल के भीतर 16,743 केस सामने आए। यानी रोज 46 केस दर्ज हुए। 118.7 क्राइम रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में पहले नंबर पर है। 2014-15 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के सालाना मामले थे, जो आज बढ़कर लगभग दोगुना हो गए हैं। यानी इनमें 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में रोज 100 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती, फिरौती व अपहरण की वारदातें होती हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि फिरौती, धमकी और बदमाशों का इतना खौफ है कि इस बार शराब के आधे ठोकों के लिए तो ठेकेदारों ने बोलियां तक नहीं लगाई। सरकार को 12 जिलों में 300 ठेकों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिले। क्योंकि बदमाशों ने ठेकेदारों को सरेआम धमकियां दी थीं। यानी प्रदेश में आज वही हो रहा है, जो बदमाश चाहते हैं। हुड्डा ने कहा कि 2005 से पहले भी हरियाणा में यही स्थिति थी।

 

Advertisement