अपराध बेकाबू, मानो सरकार नहीं माफिया चला रहा है प्रदेश : भूपेंद्र हुड्डा
पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध की बात की जाए तो 1 साल के भीतर 16,743 केस सामने आए। यानी रोज 46 केस दर्ज हुए। 118.7 क्राइम रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में पहले नंबर पर है। 2014-15 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के सालाना मामले थे, जो आज बढ़कर लगभग दोगुना हो गए हैं। यानी इनमें 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में रोज 100 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती, फिरौती व अपहरण की वारदातें होती हैं।
उन्होंने कहा कि फिरौती, धमकी और बदमाशों का इतना खौफ है कि इस बार शराब के आधे ठोकों के लिए तो ठेकेदारों ने बोलियां तक नहीं लगाई। सरकार को 12 जिलों में 300 ठेकों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिले। क्योंकि बदमाशों ने ठेकेदारों को सरेआम धमकियां दी थीं। यानी प्रदेश में आज वही हो रहा है, जो बदमाश चाहते हैं। हुड्डा ने कहा कि 2005 से पहले भी हरियाणा में यही स्थिति थी।