‘युवाओं की अनदेखी से बढ़ा अपराध का ग्राफ’
चरखी दादरी (निस) प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता व समाजसेवी दीपेंद्र सांगवान खेड़ी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा युवाओं की अनदेखी से हरियाणा में अपराण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बेराजगारी के आए आंकड़ों में गठबंधन सरकार बेनकाब...
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा में रविवार को ग्रामीण सभा को संबोधित करते युवा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सांगवान। -निस
Advertisement
चरखी दादरी (निस)
प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता व समाजसेवी दीपेंद्र सांगवान खेड़ी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा युवाओं की अनदेखी से हरियाणा में अपराण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बेराजगारी के आए आंकड़ों में गठबंधन सरकार बेनकाब हो गई है। कांग्रेस पार्टी ही आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर बेरोजगारी दूर करने में सक्षम है। दीपेंद्र सांगवान ने रविवार को गांव खेड़ी बूरा में ग्रामीण सभा को संबोधित किया। इस दौरान कई युवाओं ने दूसरी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई। इस अवसर पर सरपंच कुलदीप, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, भीखूराम, सूरजभान सहजलान, महाबीर सिंह, उमेद सिंह, दयानंद पंवार मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

