क्रेसंट स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाया एकाग्रता का पाठ
क्रेसंट पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों व एकाग्रता के विषय में एक प्रभावी काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र वृंदावन से आए स्पीकर सिद्धार्थ पन्नू द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि आपके जीवन में असली हीरो आपके माता-पिता हैं, जो अपना सब कुछ त्याग कर आपके लिए सब कुछ करते हैं, आप उनका सम्मान करें। अपने संबोधन में काउंसलर सिद्धार्थ पन्नू ने महाभारत के महान धनुर्धर अर्जुन का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे अर्जुन ने एकाग्रता, साधना एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण के बल पर श्रेष्ठता सिद्ध की। उन्होंने समझाया कि यदि विद्यार्थी भी अपने लक्ष्य पर उसी दृढ़ता से ध्यान केंद्रित करें, तो वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
