Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समाजसेवा वाले संगठन तैयार करें : ज्ञानचंद गुप्ता

नरवाना, 29 अक्तूबर (निस) विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के अन्दर विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं बेहतरीन कार्य कर रही हैं, उन्हीं में से परवाज एक उड़ान संस्था द्वारा भी समाज हित के कार्य किये जा रहे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता का स्वागत करते ‘परवाज एक उड़ान’ संस्था के सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 29 अक्तूबर (निस)

विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के अन्दर विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं बेहतरीन कार्य कर रही हैं, उन्हीं में से परवाज एक उड़ान संस्था द्वारा भी समाज हित के कार्य किये जा रहे हैं, जो प्रदेश एवं देश की उन्नति और प्रगति बढ़ा रही है।

Advertisement

उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ अविलम्ब तरीके से पहुंचे सके। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं प्रदेश के अन्दर ऐसा संगठन तैयार करें जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा हो।

विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता ने यह बात परवाज एक उड़ान संस्था द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क स्थित ग्रीनलैंड बैंकेट में आयोजित ‘एक रास्ता है जिन्दगी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि परवाज एक उड़ान संस्था द्वारा तीन वर्षों के अंतराल में स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण को बचाने के प्रति बेहतरीन कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों का जीवन बचाना, शिक्षा के प्रति गरीब बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर शिक्षित करना व सहयोग करना व पर्यावरण को बचाने के लिए मुहिम चलाकर पेड़-पौधे लगाना ये तीनों कार्य समाज हित में सबसे बड़े पुण्य के कार्य हैं।

इन कार्यों के लिए यह संस्था बधाई की पात्र है। अब इस संस्था द्वारा खेलकूद के प्रति युवाओं का सहयोग करने का भी संकल्प लिया है, इस संकल्प से आने वाले समय में यहां के युवाओं के प्रति अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। विधानसभा स्पीकर ने अपने स्वैच्छिक कोष से इस संस्था को 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि ये राशि मेरे द्वारा इसलिए दी गई है ताकि ये संस्था आने वाले समय में और बेहतर कार्य कर समाज को शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, स्वास्थ्य व अन्य विभिन्न गतिविधियों बारे जागरूक कर सके और उनका सहयोग दे सके। परवाज एक उड़ान के चेयरमैन व लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव जगदीप ढांडा ने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का संस्था द्वारा आयोजित ‘एक रास्ता है जिन्दगी’ कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के चेयरमैन चौधरी ओमप्रकाश देवीनगर, हिसार मंडलायुक्त गीता भारती, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, निदेशक स्थानीय निकाय विभाग यशपाल यादव, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, नगरायुक्त सुरेन्द्र बैनिवाल, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया, जेजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी बांगड़, महंत पूर्णानंद महाराज, रेडियो मंच संचालक जैनेन्द्र सिंह, ‘परवाज एक उड़ान’ संस्था के कई पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×