मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरसात में जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग में आई दरार

छछरौली, 26 जून (निस) भारी बारिश के चलते बृहस्पतिवार को भी कलेसर के समीप जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग में दरार आ गई। पांवटा साहिब से रेत लेकर यमुनानगर आ रहा एक ट्रक गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गया। ट्रक सवार...
Advertisement

छछरौली, 26 जून (निस)

भारी बारिश के चलते बृहस्पतिवार को भी कलेसर के समीप जगाधरी-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग में दरार आ गई। पांवटा साहिब से रेत लेकर यमुनानगर आ रहा एक ट्रक गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गया। ट्रक सवार ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बच गए। पहाड़ियों से आए तेज पानी के कारण सड़क के बरम की मिट्टी कटाव से कारण बह गई है,  यदि समय रहते एनएच की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी ट्रैफिक बंद हाे सकता है। शिवालिक की पहाड़ियों पर जोरदार बरसात से जगाधरी पाउंटा साहिब एनएच दर्जनों स्थानों से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एनएच पर फैजपुर के बरहा घाट की तराई व फॉरेस्ट रेंज कार्यालय के समीप सड़क में दरारें पड़ गईं। बारिश के तेज पानी के कारण सड़क किनारे गहरे गड्ढे बन गए। सड़क किनारे बने गहरे गड्ढों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। फॉरेस्ट रेंज कलेसर के समीप सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में रात के समय पाउंटा साहिब से रेत लेकर आ रहा एक भी ट्राॅला सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में धंस जाने के कारण पलट गया। जिससे सड़क की रेलिंग भी टूट गई। बारिश के तेज पानी के कारण सड़क के बरम की मिट्टी बह गई है और सड़क किनारे दो-दो फीट के गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क किनारे बने गड्ढों के कारण हाई वे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। हल्की बरसात होने पर भी चार राज्यों हरियाणा हिमाचल उत्तराखंड यूपी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो सकता है। ग्रामीण गुलाब सिंह, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार, बिल्लू शादी का कहना है कि बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए हाईवे की तुरंत मरम्मत की जाए।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news