Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में नापाक जासूसों पर शिकंजा

अब हिसार की यूट्यूबर और नूंह का युवक गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा।
Advertisement

कुमार मुकेश/ हप्र

हिसार, 17 मई

Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तारियों का सिलसिला थम नहीं रहा। पानीपत के युवक नोमान इलाही, कैथल के देवेंद्र सिंह के बाद पुलिस ने हिसार से ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर और नूंह के अरमान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पाक उच्चायोग के कर्मचारी के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आकर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति को हिसार पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया।

घोड़ा फार्म रोड स्थित न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन निवासी ज्योति के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3 व 5 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के बारे में पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर से गत 7 मई को सूचना मिली थी। इसके आधार पर शुक्रवार को उसे बुलाया गया और महिला एएसआई सुमन के समक्ष पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि पाकिस्तान का वीजा लगवाने के लिए 2023 में वह दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन गयी थी। वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई और फिर फोन पर उनकी बातचीत होने लगी। उसके बाद वह दो बार पाकिस्तान गयी और दानिश के कहने पर वहां अली अहवान नाम के शख्स से मिली, जिसने उसके ठहरने व घूमने का इंतजाम किया। अहवान ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सुरक्षा व खुफिया अधिकारियों से करवाई। शाकिर और राणा शहबाद नाम के शख्स से भी वह मिली थी। उसने अपने मोबाइल में शाकिर का फोन नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस के अनुसार, भारत लौटने के बाद वह व्हाट्सएप, स्नैपचेट और टेलीग्राम ऐप आदि के माध्यम से उक्त लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी।

पुलिस के अनुसार, यह पाया गया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। ज्योति ने माना कि वह अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से काफी बार मिली। इस पाकिस्तानी अधिकारी को भारत ने जासूसी में लिप्त होने के कारण 13 मई को निष्कासित कर दिया था।

पिता ने किया बचाव

हिसार (ट्रिन्यू) : ज्योति के पिता हरीश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस उनके घर आकर तलाशी ले रही थी। उन्होंने कहा, ज्योति का लैपटॉप और मोबाइल फोन, साथ ही मेरा और मेरे भाई का फोन भी जब्त कर लिया गया। बैंक के दस्तावेज भी ले लिए। हरीश ने बताया कि उन्होंने ज्योति से बात की, जिसने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘उसका कहना है कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है। मैं नहीं जानता कि वह पाकिस्तान में किन लोगों के संपर्क में रही होगी।’ हरीश के अनुसार, ज्योति स्नातक है। वह दिल्ली में काम करती थी, लॉकडाउन के दौरान हिसार लौट आयी और वीडियो बनाने लगी।

पाकिस्तानी एजेंटों काे भेजीं डिफेंस एक्सपो की तस्वीरें

आरोपी अरमान।

गुरुग्राम (विवेक बंसल) : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पुलिस ने शनिवार को नगीना थाना अंतर्गत नूंह के राजाका गांव के अरमान नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ देशद्रोह से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिरोजपुर-झिरका की अदालत ने उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से दुश्मन देश को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें पाकिस्तान के नंबरों से हुई बातचीत, चैट, फोटो और वीडियो मिले। पुलिस के अनुसार, आरोपी के मोबाइल से भारत के डिफेंस एक्सपो-2025 की तस्वीरें मिलीं, जो उसने पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी थीं।

Advertisement
×