Covid19: जींद में कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि, ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही स्वास्थ्य टीम
जींद, 20 जून (जसमेर मलिक/हप्र)
Covid19: कोरोना ने शुक्रवार को जींद में दस्तक दे दी। जिले में कोरोना का पहला मामला जींद में आया है। कोरोना पीड़ित को घर में होम आइसोलेट कर दिया गया है। उसके परिजनों की कोरोना जांच होगी।
अभी तक जींद जिला कोरोना मुक्त था। जिले में कोरोना का एक भी।केस नहीं था। शुक्रवार को जींद शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया तो स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आ गया। कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री है, जिसे स्वास्थ्य विभाग खंगालने में जुटा है।
जिले में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली के अनुसार सिविल अस्पताल में कोविड वार्ड बना दिया गया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उनका जिले में पालन किया जाएगा। कोरोना की जांच सिविल अस्पताल में शुरू कर दी गई है।
बंद पड़ा है ऑक्सीजन प्लांट
जींद के सिविल अस्पताल में कोरोना महामारी के बाद पीएम केयर से जो ऑक्सीजन प्लांट करोड़ों रुपए की लागत से बना था, वह काफी समय से बंद पड़ा है।