जहर खाने से दंपति की मौत, 3 साल का बेटा गंभीर
यमुनानगर, 27 अक्तूबर (हप्र)
पारिवारिक कलह के चलते जोगिंदर नगर में तीन साल के बेटे को जहर देने के बाद दम्पति ने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया है। परिजनों के अनुसार, अरविंद और उसकी पत्नी सीमा में अक्सर विवाद रहता था। उनके बेटे कुणाल की आयु 3 साल है। परिजनों ने कहा कि सीमा का व्यवहार अरविंद और कुणाल के प्रति ठीक नहीं था। सीमा सारा दिन फोन पर बातचीत करने में लगी रहती थी और जब अरविंद उसे इस बारे में पूछता था तो दोनों का खूब झगड़ा होता था। पारिवारिक कलह के चलते शुक्रवार को पति-पत्नी ने जहर खा लिया और अपने बेटे कुणाल को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। परिजन तीनों को अस्पताल ले गये, जहां दंपति की मौत हो गई। जबकि कुणाल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।गांधीनगर थाना प्रभारी ने कहा कि अरविंद और सीमा के शव को मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया।