ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पार्षदों व कांग्रेस विधायक ने नपा कार्यालय के गेट पर जड़ा ताला

वार्ड की समस्याओं को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे हैं आधा दर्जन पार्षद
रतिया में नगर पालिका कार्यालय के गेट पर ताला लगाते पार्षद व विधायक। -निस
Advertisement

नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार व अन्य अव्यवस्थाओं के आरोपों लेकर पिछले कुछ दिन से नगर पालिका कार्यालय में धरने पर बैठे नगर पालिका के करीब आधा दर्जन पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान रतिया कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह भी पार्षदों के समर्थन में तालाबंदी के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान उक्त पार्षद व शहर के विभिन्न संगठनों के लोग गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर पालिका की हालत यह है कि वह खुद रतिया के जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन उनके घर के आगे कई कई दिन तक सफाई नहीं होती। पूरे शहर की तरह उनके घर के आगे व उनके मोहल्ले का सफाई व्यवस्था को लेकर बुरा हाल है। रतिया नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार को लेकर वह इसकी आवाज विधानसभा में उठाएंगे। उनके आधा दर्जन से अधिक पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि पिछले 4 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन किसी अधिकारी या सरकार के नुमाइंदे ने उक्त पार्षदों की सुनवाई नहीं की। एक सवाल के जवाब में जरनैल सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने मेरे मरने की बददुआ मांगी थी, जिसके चलते कुछ महीने पहले मुझे हार्ट अटैक आया था, लेकिन मैं बच गया और मैं रतिया की जनता के बीच फिर आ गया। ज्ञात रहे कि एक दिन पहले ही रतिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आई पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने मीडिया के समक्ष विधायक जरनैल सिंह पर टिप्पणी की थी कि रतिया का विधायक गुमशुदा हो गया है, उनकी गुमशुदगी के इश्तहार शहर में लगवाने चाहिए।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news