मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी नगर परिषद में भ्रष्टाचार ! सेक्शन ऑफिसर के खिलाफ आरोपों की रिटायर्ड एडीजे करेंगे जांच

पंकज नागपालहांसी, 24 जून हांसी नगर परिषद के सेक्शन ऑफिसर रविंद्र सिंह पर ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बिल पास करने के लिए 6 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं। इस संबंध में ठेकेदारों ने...
Advertisement

पंकज नागपालहांसी, 24 जून

हांसी नगर परिषद के सेक्शन ऑफिसर रविंद्र सिंह पर ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बिल पास करने के लिए 6 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं। इस संबंध में ठेकेदारों ने 20 मई को स्थानीय विधायक विनोद भयाना को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसे विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजा। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए।

Advertisement

मामले की जांच के लिए मोहाली के रिटायर्ड एडीजे को इंक्वायरी ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सेक्शन ऑफिसर रविंद्र सिंह को हांसी से हटाकर पंचकूला भेज दिया गया है।

ठेकेदारों के आरोप

ठेकेदारों का कहना है कि एचडीयूपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होने वाले बिलों की पेमेंट नियमानुसार दो से तीन दिनों में हो जानी चाहिए, लेकिन रविंद्र सिंह केवल उन्हीं ठेकेदारों की पेमेंट जल्दी करते हैं, जो उन्हें कमीशन देते हैं। जिन्होंने कमीशन देने से इनकार किया, उनके बिल या तो लंबित पड़े रहते हैं या पोर्टल से वापस कर दिए जाते हैं। ठेकेदारों ने यह भी आरोप लगाया कि रविंद्र सिंह द्वारा बिल पहले बिल ग्रांट रजिस्टर में दर्ज कर लिए जाते हैं। इसके बाद ठेकेदारों से 6 प्रतिशत बिल अमाउंट पर कमीशन मांगा जाता है। मना करने पर फाइलें करंट रजिस्टर से हटा दी जाती हैं। कई ठेकेदार महीनों से अपनी मेहनताना राशि के लिए चक्कर काट रहे हैं। उन्हें ब्याज का नुकसान हो रहा है और खुलेआम धमकियां मिल रही हैं।

 

 

Advertisement