भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे : नरेश कुमार
कैथल, 24 फरवरी (हप्र)
एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण आम नागरिक की खामोशी है। हरियाणा सरकार तो चाहती है कि भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो, लेकिन इसके लिए आम नागरिक को भी पहल करनी होगी तभी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को मिटाने की दिशा में उठाए जा रहे कदम सार्थक होंगे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि आम नागरिक जब तक भ्रष्टाचार की खुलकर शिकायत नहीं करेगा, तब तक भ्रष्टाचारियों के हौसले इसी तरह से बुलंद होते जाएंगे। इसका खामियाजा हर नागरिक को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जो पैसा सुविधा शुल्क के रूप में रिश्वत का पैसा अधिकारी और कर्मचारियों की जेब में जाता है, वही पैसा समाजहित के विकास के लिए लग सकता है। इसलिए हर नागरिक को बिना किसी भय व संकोच के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंदी से उठाना होगा, तभी भ्रष्टाचार का खेल खत्म होगा और भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे। नरेश ने कहा कि भ्रष्टाचारी को पकड़वाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 शिकायत की जा सकती है।