Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भ्रष्ट HCS अधिकारी की एक्सटेंशन पर रोक, HKRN कर्मियों को जॉब सिक्योरिटी जल्द

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने हरियाणा सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की फाइल फोटो। डीपीआर
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 5 जून

Advertisement

हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे एक एचसीएस अधिकारी को सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) देने पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी के खिलाफ शिकायतों की पुष्टि होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी सरकार एक एचसीएस अधिकारी को जबरन सेवानिवृत्त कर चुकी है।

रस्तोगी ने यह भी बताया कि एचकेआरएन (HKRN) कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षा से जुड़ी एसओपी तैयार कर ली गई है। इसे अमल में लाने से पहले कर्मचारियों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "सुझाव न आने के कारण अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है, लेकिन कर्मचारी संगठनों को रिमाइंडर भेजा जा रहा है ताकि बाद में कोई विवाद न हो।"

मुख्यमंत्री करेंगे फतेहाबाद न्यूक्लियर प्लांट का दौरा

मुख्य सचिव ने बताया कि बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार फतेहाबाद में 700 मेगावाट के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर गंभीरता से काम कर रही है। 9 जून को इस संबंध में विभागीय बैठक होगी और संभवतः 14 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी प्लांट का दौरा करेंगे।

एचओआरसी से घटेगा NCR का बोझ

रस्तोगी ने कहा कि KMP व KGP एक्सप्रेसवे बनने से NCR के जिलों पर ट्रैफिक का दबाव घटा है। अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) इससे भी अधिक राहत देगा। इसका निर्माण दिसंबर 2027 तक पूरा होने की संभावना है।

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जल्द

मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बजट में घोषित लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर मुख्य सचिव ने बताया कि इसके लिए 5000 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए हैं। योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ता देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल योजना के पोर्टल और तकनीकी ढांचे पर काम चल रहा है।

Advertisement
×