ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Quick Disposal Of Complaints : समाधान शिविर में निगम के एक्सईएन पदम भूषण ने सुनी शिकायतें

Corporation's XEN Padma Bhushan heard complaints in the resolution camp
फरीदाबाद में मंगलवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते एक्सईएन पदम भूषण। हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 जनवरी (हप्र) : फरीदाबाद नगर निगम लोगों की शिकायतों को जल्द निपटान (Quick Disposal Of Complaints) करने के लिये प्रयासरत है। उसी दिशा में फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में आज निगम के एक्सईएन पदम भूषण ने जन समस्याएं सुनीं।

सुबह 10 से 12 बजे तक  लग रहे समाधान शिविर

यह समाधान शिविर हर कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक सभी सरकारी कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। नगर निगम के एक्सईएन पदम भूषण ने बताया कि समाधान शिविर में आज लगभग 18 शिकायतें आई प्रॉपर्टी आईडी, सीवर, पानी और सफाई से संबंधित थी। जिनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। जिनका समाधान जल्द कराया जाएगा।

Advertisement

समय पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना जरूरी

कुछ शिकायतें नगर निगम से संबंधित नहीं थी लेकिन उन्हें भी संबंधित विभागों को भेजा गया है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। कुछ मामलों में आई शिकायतों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाती है।

Quick Disposal Of Complaints : 'पात्रों को दिलाएं योजनाओं का लाभ'

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार जनहितैषी कार्य किये जा रहे हैं। नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसी दिशा में नगर निगम कार्य कर रहा है। ताकि समाधान शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर निगम और एफएमडीए से संबंधित अलग-अलग विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। सभी को शिविर में आई शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने ओर शिकायतकर्ता को सूचित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

फरीदाबाद नगर निगम में भी खिलेगा कमल : देवेंद्र चौधरी

Haryana-फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए निकाला आरक्षित वर्ग का ड्रा

Advertisement
Tags :
Quick Disposal Of Complaintsएक्सईएन पदम भूषणनगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवासफरीदाबादमुख्यमंत्री नायब सिंहमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी