Corona Virus : हरियाणा में कोविड के 16 नए मामले आए सामने, फरीदाबाद-गुरुग्राम में मिले 11 और संक्रमित
चंडीगढ़, 3 जून (भाषा)
Corona Virus : गुरुग्राम और फरीदाबाद में 11 संक्रमित समेत मंगलवार को हरियाणा में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के छह और फरीदाबाद में 5 नए मामले सामने आए। वहीं करनाल और झज्जर जिलों में 2-2 नए मरीज मिले। एक संक्रमित अंबाला में मिला है।
राज्य में मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। सोमवार को यह आंकड़ा 44 था। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुग्राम में 17 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा फरीदाबाद में 12, करनाल में 11, पंचकूला में 4, झज्जर और अंबाला में 3-3 तथा सोनीपत में एक मरीज उपचाराधीन है।
मंगलवार तक राज्य में कोविड संक्रमित कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं था। पिछले हफ्ते हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों से सतर्क एवं सक्रिय रहने का आग्रह किया था।