कैथल, 5 मार्च (हप्र)
सभी 22 जिला अध्यक्षों की गूगल मीट के माध्यम से मिटिंग हुई। मीटिंग में सभी 22 जिलों से बचे हुए 343 कोरोना योद्धाओं की नौकरी बहाली एमडी एनएचएम ऑफिस द्वारा ना करवाने के विरोध में कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा ने 7 मार्च को एमडी एनएचएम ऑफिस पंचकूला का घेराव करने का फैसला लिया है। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा गत 10 अक्तूबर को 826 कोरोना योद्धाओं की स्वास्थ्य विभाग के 674 एनएचएम में और 152 डीजीएचएस नौकरी बहाली के लिए बजट जारी कर दिया गया था और कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा ने हरियाणा सरकार और अधिकारियों के आश्वासन के बाद पंचकूला से धरना समाप्त कर दिया था। फिर 4 जनवरी को 487 ज्वाईनिंग लैटर जारी होने के बाद बचे हुए 343 कोरोना योद्धाओं कि नौकरी बहाली अब तक नहीं हुई। कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा इस बीच 24 फरवरी को कैथल में मुख्यमंत्री से भी मिली और उनको ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि अधिकारियों को बोल दिया जायेगा, चिंता न करें जल्द ही सभी की ज्वाइनिंग हो जायेगी। एसोसिएशन मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील करती है कि मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द सभी कि ज्वाईनिंग करवाएं।