कॉपी-पेस्ट करना सरकार द्वारा पेपर लीक करवाने का नया फार्मूला : हुड्डा
चंडीगढ़, 8 अगस्त (ट्रिन्यू)
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के नाम पर भाजपा-जजपा सरकार युवाओं को चक्कर कटवा रही है। सीईटी मेंस में हुए पेपर कॉपी कारनामे से स्पष्ट हो गया है कि सरकार भर्ती करना ही नहीं चाहती और भर्ती प्रक्रिया शुरू करती है तो बेरोजगारों के साथ इस तरह का धोखा किया जाता है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा सीईटी की स्क्रीनिंग परीक्षा में ग्रुप-57 के 41 सवाल हूबहू ग्रुप-56 के पेपर में कॉपी पेस्ट किए जाने के मसले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले एचसीएस की परीक्षा में 38 सवाल इसी तरह कॉपी किए गए थे। हुड्डा ने कहा कि सवाल कॉपी-पेस्ट करना सरकार द्वारा पेपर लीक करवाने का नया फार्मूला बन गया है। एचसीएस से लेकर ग्रुप-सी और डी तक में अपने उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार इस तरह पेपर लीक करवा रही है। गठबंधन सरकार बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के दर्द को नहीं समझ रही है। भर्ती परीक्षाओं के लिए दिन-रात तैयारियों में जुटे युवाओं को कभी सीईटी, कभी पेपर लीक, कभी घोटाले तो कभी कोर्ट केस के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। पिछले 4 साल से सीईटी के नाम पर सरकार युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है। हुड्डा ने कहा जो संस्था एक भी पेपर सलीके से नहीं करवा सकती, उसे बिना देरी के भंग किया जाना चाहिए और अब तक हुई तमाम भर्ती घोटालों की उच्चस्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए।
