मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेटी बचाओ-पक्षी बचाओ मुहिम से जुड़कर दें पर्यावरण संरक्षण में योगदान : पुष्पा दहिया

भिवानी, 29 दिसंबर (हप्र) बेटी बचाओ, पक्षी बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओं विषय पर जन मानस जागृति मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इस मुहिम से जुड़ने का आह‍्वान किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, पक्षी बचाओ की शपथ...
भिवानी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कैलेंडर का विमोचन करतीं मुख्यातिथि डा. पुष्पा दहिया। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 29 दिसंबर (हप्र)

बेटी बचाओ, पक्षी बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओं विषय पर जन मानस जागृति मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इस मुहिम से जुड़ने का आह‍्वान किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, पक्षी बचाओ की शपथ भी दिलवाई गई। इस मुहिम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत कर पक्षियों के बचाव के लिए सकोरे और गमले वितरित किए गए। हलवासिया विद्या विहार में आयोजित कार्यक्रम में पीजीआईएमएस रोहतक की स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डा. पुष्पा दहिया, दादरी के सीईओ प्रदीप कुमार, ईएनटी के विभागाध्यक्ष डा.एसपीएस यादव, तहसीलदार आदित्य रंगा, विभागाध्यक्ष डा. अशोक चौहान, पीएमओ डा. एडविन, डा. यूएस पाहवा, आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डा. कमला भारद्वाज, डा. सरोज रंगा, डा. अरमान, डा. सुशील धमीजा, पंकज बजाज, हलुवासिया विद्यालय के प्रशासक दिवान चंद रहेजा, प्रिंसीपल बिमलेश आर्य सहित अन्य बुद्विजीवी मौजूद थे।

Advertisement

मुख्यातिथि डा. पुष्पा दहिया और सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि बेटी बचाओ, पक्षी बचाओ मुहिम से जुड़कर ही हम पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के आयोजक और जन मानस जागृति मंच मे अध्यकक्ष डा. रुपेन्द्र रंगा बेटी बचाओ, पक्षी बचाओं, पेड़ लगाओ व पर्यावरण बचाव मुहिम में पिछले तेरह साल से लगे हुए हैं।

Advertisement
Show comments