Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उप राष्ट्रपति की मिमिक्री के मुद्दे पर खाप पंचायतों में अंतर्विरोध

ढांडा खाप ने कहा, जाट समाज का अपमान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोमबीर सांगवान
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र

जींद, 21 दिसंबर

Advertisement

संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में जींद में खाप पंचायतें एकमत नहीं हैं। ढांडा खाप के प्रधान देवव्रत ढांडा ने जहां इसे महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जाट समुदाय और किसानों का अपमान बताया है, वहीं माजरा खाप पंचायत ने कहा है कि मिमिक्री को मुद्दा बनाकर जाट समुदाय और खापों को इससे जोड़ना सरासर गलत है। इस विषय का जाट समाज और खाप पंचायतों से कोई सरोकार नहीं है।

Advertisement

ढांडा खाप के प्रदेश अध्यक्ष देवव्रत ढांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ की मिमिक्री में जाट समुदाय और किसानों का अपमान किया है।

जाट समुदाय और किसानों के बच्चों ने देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल खेलों में जीते हैं तो देश की रक्षा करने में भी सबसे आगे हैं। महामहिम उपराष्ट्रपति का अपमान करने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। टीएमसी सांसद ने जो कुछ किया है, वह निंदनीय है। ऐसे सांसद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बहादुरगढ़ (निस): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना सदन की गरिमा धूमिल करना है। इसके लिए तृणमूल सांसद को अपने पद से इस्तीफा देकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह बात भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का सेक्टर-2 में पुतला फूंक रोष जताते हुए कही। नवीन बंटी ने कहा कि बनर्जी जब उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की कर रहे थे राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे।

माजरा खाप बोलीं: जाट समाज और खापों से नहीं सरोकार

जींद की माजरा खाप पंचायत के प्रधान सरदार गुरविंदर सिंह, महासचिव महेंद्र सहारण और प्रवक्ता समुद्र फोर ने कहा कि मिमिक्री के मुद्दे को जाट और किसान से जोड़ना सरासर गलत है। इस मुद्दे का जाट समाज और खाप पंचायत से कोई सरोकार नहीं है। खाप पंचायत सभी समाज और जातियों को लेकर बनाई जाती हैं। उन्हें ऐसे मुद्दे में नहीं घसीटना चाहिए। कुछ खाप पंचायत चौधरी भी इस मसले पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, जो नहीं होनी चाहिए। माजरा खाप पंचायत ने कहा कि कुछ लोग इस मसले को जाट और खापों के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे लोगों को यह बताना चाहिए कि जब 13 महीने किसान आंदोलन में किसान और जाट समुदाय के लोग दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए थे, तब उन्हें सरकार ने उपद्रवी, खालिस्तानी बताया था। कृषि मंत्री ने जब आंदोलन करने वाले किसानों की बहू बेटियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, तब भी यह लोग चुप रहे थे।

सांगवान खाप भी उतरीं धनखड़ के पक्ष में

चरखी दादरी (हप्र) : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में जहां सियासत तेज हो गई है। वहीं इसी मामले में सांगवान खाप के प्रधान व दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने विपक्ष पर घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि विपक्ष अपन हरकतों से बाज नहीं आएगा तो पंचायत खापें एकजुट होकर बड़ा फैसला लेंगी। खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान ने बृस्पतिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भद्दा मजाक करना देश की गरीमा को ठेस पहुंचाने वाला है। किसान व आम समाज ऐसे अपमान सहन नहीं कर सकता। ये उप राष्ट्रपति का अपमान नहीं बल्कि देश के करोड़ों किसानों का अपमान है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement
×