ठेके के कारिंदे पर हमला, 4 आरोपी काबू
चरखी दादरी (निस) गांव पैंतावास कलां में शराब ठेका के कारिंदे पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तत्पराता दिखाते हुए 4 आरोपियों को काबू किया है। गांव पैंतावास निवासी लोकेश ने सदर पुलिस...
Advertisement
चरखी दादरी (निस)
गांव पैंतावास कलां में शराब ठेका के कारिंदे पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तत्पराता दिखाते हुए 4 आरोपियों को काबू किया है। गांव पैंतावास निवासी लोकेश ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गाड़ियों व बाइकों सवार होकर आए करीब 12 युवकों ने गांव में स्थित शराब ठेके पर पहुंचकर कारिंदे जय सिंह पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि सदर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव फतेहगढ़ निवासी अमित उर्फ कालिया, देवसर लिवासी विकास चरखी निवासी अमरजीत उर्फ सेठी व भिवानी निवासी साहिल पहलवान को काबू करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
