समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए कर रहे निरंतर प्रयास : रामकुमार कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में बिजली, पानी, सीवरेज, गलियों, नालियों, बुढ़ापा पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि से संबंधित समस्याएं आईं। विधायक कश्यप ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। समस्याओं के शीघ्र समाधान से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हलके के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं।
कुरुक्षेत्र के समागम में इन्द्री से हजारों शामिल होंगे
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और गुरु साहब को नमन करेंगे। समागम में इन्द्री विधानसभा से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
