Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए कर रहे निरंतर प्रयास : रामकुमार कश्यप

जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने सुनीं समस्याएं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आए लोग विधायक रामकुमार कश्यप का अभिनंदन करते हुए। -निस
Advertisement

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में बिजली, पानी, सीवरेज, गलियों, नालियों, बुढ़ापा पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि से संबंधित समस्याएं आईं। विधायक कश्यप ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। समस्याओं के शीघ्र समाधान से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हलके के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

कुरुक्षेत्र के समागम में इन्द्री से हजारों शामिल होंगे

Advertisement

विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और गुरु साहब को नमन करेंगे। समागम में इन्द्री विधानसभा से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Advertisement
×