हरियाणा के करनाल में तरावड़ी के पास मालगाड़ी के कंटेनर गिरने से यातायात हुआ प्रभावित। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
चंडीगढ़, 2 जुलाई (भाषा)
हरियाणा के करनाल जिले में तरावड़ी के निकट मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी से कुछ कंटेनर पटरी पर गिर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी से आठ कंटेनर गिर गए। रेलवे अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। ट्रेन अम्बाला से दिल्ली जा रही थी, तभी करनाल के तरावड़ी के पास यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन इसमें कुछ घंटे और लगेंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

