अरूप नगर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू
सांसद नवीन जिंदल और भाजपा नेता सुभाष कलसाना के प्रयासों से शाहाबाद अंडर पास से अरूप नगर को जोड़ने वाली रेलवे की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क का निर्माण सांसद नवीन जिंदल और सुभाष कलसाना की ओर से स्वीकृत करवाया गया है। इसी सड़क निर्माण को लेकर सुभाष कलसाना गांव अरूप नगर में ग्रामीणों के बीच में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने अपनी अन्य मांगों को सुभाष कलसाना के समक्ष रखा। ग्रामीणों संदीप सिंह, लाभ सिंह, गुरपिंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, ओंकार सिंह, निर्मल सिंह, रविन्द्र ने कहा कि इस निर्माणाधीन सड़क को हर बरसाती सीजन में मारकंडा दरिया के पानी की मार पड़ती है, जिस कारण इस सड़क को नुकसान पहुंचता है। इसलिए सड़क पर पानी की क्रासिंग के लिए पाइप लगाये जायें ताकि सड़क को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके अलावा ग्रामीणों ने सुभाष कलसाना के समक्ष रेलवे लाइन से अरूप नगर गांव तक की मेन सड़क के निर्माण की मांग रखी। वहीं, ग्रामीणों ने कूड़े के निस्तारण की मांग भी रखी। सुभाष कलसाना ने कहा कि जो मांगें ग्रामीणों ने उनके समक्ष रखीं, उनका प्रयास रहेगा, इन मांगों को पूरा किया जाये। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक वत्स, रिंकू बैरागी, नरेश खेड़ा, एडवोकेट मनदीप रावा, सतीश संभालखी, तिलक राज, श्याम रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
