मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खाली पड़ी ज़मीन पर छह दुकानों का निर्माण कार्य शुरू

ग्राम पंचायत बिज्जुवाली का स्वावलंबन की ओर कदम
डबवाली के बिज्जुवाली में ग्राम पंचायत मार्केट के निर्माण कार्य की नींव रखते सरपंच सुरेन्द्र सुथार।-निस
Advertisement

ग्राम पंचायत बिज्जुवाली ने आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय पहल करते हुए गांव के मुख्य बस स्टैंड पर खाली पड़ी भूमि को आमदन का स्थायी स्रोत बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। युवा सरपंच सुरेन्द्र सुथार बिज्जुवाली ने इस स्थान पर छह दुकानों के निर्माण कार्य की नींव रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत की योजना है कि दुकानों का निर्माण पूरा होते ही वर्ष 2026 में इन्हें खुली नीलामी के माध्यम से एक वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। इससे पंचायत को नियमित आमदन प्राप्त होगी, जिससे गांव में सड़क, पार्क और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों में तेजी आएगी।

Advertisement

सरपंच सुरेन्द्र सुथार ने बताया कि यह परियोजना न केवल पंचायत की आय बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि बस स्टैंड क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता सुधार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्षों से खाली पड़ी इस जगह पर मार्केट बनने से गंदगी, अव्यवस्था और अतिक्रमण जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। पंचायत सदस्य सुखबीर सिंह, कुलभूषण शर्मा, रतन लाल भगत, मिस्त्री राकेश कैथ और उदाराम बिर्ट ने ग्राम पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम गांव के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement
Show comments