मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोहांसड़ा से नंगला के रास्ते पर रेलवे अंडरब्रिज पर शीघ्र शुरू होगा निर्माण

लोहारू, 12 दिसंबर (निस) कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उन्नति की नयी बुलंदियां छू रहा है। नरेन्द्र मोदी ने एक सपना देखा है कि वर्ष 2047 में हमारा देश...
लोहारू के गांव सोहांसड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते कृषि मंत्री जेपी दलाल। -निस
Advertisement

लोहारू, 12 दिसंबर (निस)

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उन्नति की नयी बुलंदियां छू रहा है। नरेन्द्र मोदी ने एक सपना देखा है कि वर्ष 2047 में हमारा देश पूर्णरूप से विकसित हो। यह सपना निश्चित तौर पर सबके सहयोग से साकार होगा। सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढ़ंग से दिलाने के लिए योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है। कृषि मंत्री मंगलवार को गांव सोहांसड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां पर लगाई स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि गांव सोहांसड़ा से नंगला के रास्ते पर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज के लिए टेंडर हो गया है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परिवार पहचान पत्र के आधार पर पात्र लोगों को पेंशन के पत्र दिए गए। कार्यक्रम के दौरान गांव के होनहार खिलाड़ियों, प्रगतिशील किसानों, सेल्फहेल्प ग्रुप की महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों ने विकसित भारत की शपथ ली।

Advertisement

कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देंगे

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में ड्रोन के जरिए नैनो उर्वरकों के फसल में छिड़काव को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना तैयार की गई है। इसके तहत खेत में मात्र 100 रुपए प्रति एकड़ शुल्क पर नैनो तरल यूरिया का छिड़काव होगा। इस योजना के तहत एक लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा गया है। कृषि ड्रोन योजना के तहत हरियाणा में इफको द्वारा 100 पुरुष व 25 महिलाओं को ग्रामीण उद्यम के रूप में तैयार करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहा लाभ : सोनू डाटा

नारनौंद (निस) : विकसित भारत संकल्प यात्रा उपमंडल के खानपुर व सिंधड गांव पहुंची। जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने यात्रा का स्वागत किया और आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर इनका विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन निरीक्षण किया अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

Advertisement