Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल में तीन मंजिला पार्किंग बनने से जाम से मिलेगी निजात : लीलाराम

कैथल, 19 दिसंबर (हप्र) विधायक लीलाराम ने विधानसभा में भाई उदय सिंह किले के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि कैथल में अगर तीन मंजिला पार्किंग बनाई जाए तो शहर में दिनभर लगाने वाले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 19 दिसंबर (हप्र)

विधायक लीलाराम ने विधानसभा में भाई उदय सिंह किले के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि कैथल में अगर तीन मंजिला पार्किंग बनाई जाए तो शहर में दिनभर लगाने वाले जाम से निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास भाई उदय सिंह किले के पास नगर परिषद की 1200 वर्ग गज जगह खाल पड़ी है जिसमें तीन मंजिला पार्किंग बन सकती है। पार्किंग स्थल के आगे शोमरूम बनाने का भी हमारा प्रस्ताव है ताकि नगर परिषद की आमदन भी बढ़े। विधायक लीलाराम की इस मांग पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि उनके पास कैथल नगर परिषद की ओर से मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का प्रस्ताव आ चुका है। अब हम नगर परिषद की ओर से एक एडवाजर नियुक्त करेंगे जो विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे। मल्टी स्टोरी पार्किंग के स्थान की फिजिबिलिटी को चेक करवाएंगे। अगर वहां पार्किंग बनाना संभव है तो कैथल में पार्किंग बनाई जाएगी।

Advertisement

18 करोड़ की डीपीआर सरकार को भेजी : सुरभि गर्ग

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि उन्होंने सरकार के पास 18 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर भेजी है। उन्होंने 5 मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव भेज रखा है। इसमें तीन मंजिला बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और एक फस्ट फलोर बनाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में 200 फोरव्हीलर गाड़ियां, 100 टू व्हीलर गाड़ियों की क्षमता रहेगी। इस पार्किंग स्थल पर 15 से 20 शोरूम भी बनाए जाएंगे ताकि नगर परिषद की आय भी बढ़े।

विधायक मेवा सिंह ने उठाया लाडवा बाईपास का मुद्दा

बाबैन (निस) : लाडवा विधायक मेवा सिंह ने लाडवा में बाईपास बनाने के मुद्दे का विधानसभा में उठाया। मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा में बाईपास ने होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिसे आमजन परेशान है। मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा में जल्द बाईपास बनवाया जाए तो लोगों को जाम से मुक्ति मिले। मेवा सिंह ने कहा कि पिपली से युमनानगर तक 33 किलोमीटर का टुकड़ा है, यमुनानगर से जितनी भी माइनिंग होती है, डम्परों से इस रोड से दिल्ली व राजस्थान तक जाती है और कुरुक्षेत्र के किसान गन्ना लेकर यमुनानगर शुगर मिल में लेकर जाते है जिसमें लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाडवा यमुनानगर सड़क को लाडवा-करनाल मार्ग में जोड़ा जाये।

Advertisement
×