आपातकाल के काले अध्याय को याद दिलाती है संविधान हत्या दिवस प्रदर्शनी : विधायक मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 को देश पर थोपा गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय थाए जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। आपातकाल के दौरान न केवल मौलिक अधिकारों को समाप्त किया गया, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता को भी दबा दिया गया और लोकतांत्रिक संस्थानों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में अधिसूचित किया गया है ताकि देश के युवाओं को यह स्मरण दिलाया जा सके कि लोकतंत्र की रक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कितनी मूल्यवान है।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को लेकर देशभर में आपातकाल की विभीषिका को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को यह जानकारी मिल सके कि उस दौर में लोगों ने कितनी कठिन परिस्थितियों का सामना किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल अतीत की घटनाओं को याद करने का माध्यम नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को लोकतंत्र के महत्व का एहसास कराने का एक प्रयास है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर लोकतांत्रिक मूल्यों को समझें और उन्हें सहेजने का संकल्प लें।
विधायक मूलचंद शर्मा ने हरियाली बढ़ाने के लिए बल्लबगढ़ एसडीएम ऑफिस सहित सरकारी स्कूल, कॉलेज में व्यापक स्तर पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए।
विधायक श्री शर्मा ने बताया कि यह अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम संकल्प से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संदेश अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक है, जिसमें हर नागरिक से अपील की गई है कि वह अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाए।
उन्होंने बताया कि इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बल्लभगढ़ में यह पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी विभागों, निजी औद्योगिक संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने परिसरों में एक पेड़ मां के नाम लगाएं। साथ ही, शहर के मुख्य मार्गों, हाईवे किनारे स्थित ग्रीन बेल्टों और प्रमुख चौराहों पर भी बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है।
इस मौके पर तहसीलदार भूमिका लाम्बा, डीपीआरओ मूर्ति, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद महेश गोयल, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पूर्व पार्षद हरप्रसाद गौड़, स्वराज भाटी, नवीन चेची, जेपी मास्टर, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, सुषमा यादव, व्यापार मंडल प्रधान प्रेम खट्टर, सुनील शास्त्री, राहुल गोयल, हुकम बघेल और शहरवासी मौजूद रहे।