मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरसा में ट्रैफिक चालानों के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

सिरसा, 8 जुलाई (हप्र) शहर में ट्रैफिक चालान को लेकर आमजन की बढ़ती परेशानियों पर अब कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं...
Advertisement

सिरसा, 8 जुलाई (हप्र)

शहर में ट्रैफिक चालान को लेकर आमजन की बढ़ती परेशानियों पर अब कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आता देख पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, ज्ञापन लेने भी कोई नहीं आया। कांग्रेस नेताओं की ओर से बार-बार पुलिस अधीक्षक को समय भी दिया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने आकर ज्ञापन लेने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन को जला दिया।

Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी मनमाने तरीके से चालान काट रहे हैं। केवल मासिक टारगेट पूरा करने के चक्कर में जनता को अनावश्यक रूप से रोका-टोका जा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक व आर्थिक नुकसान हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि लोगों को राहत दी जाए और बिना वजह चालान काटने की इस प्रक्रिया पर तुरंत विराम लगाया जाए।

इस मौके पर वीरभान मेहता, राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, सुमित बैनीवाल, सुभाष जोधपुरिया, आनंद बियानी, हीरालाल शर्मा, मोहित शर्मा, रतन गेदर इत्यादि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments