मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज : वरिंदर बुल्ले शाह

पानीपत, 20 जून(हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह ने कहा कि पानीपत के सेक्टर 11-12 स्थित एसडीवीएम स्कूल के सभागार में 21 जून को दोपहर बाद 3 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस...
Advertisement

पानीपत, 20 जून(हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह ने कहा कि पानीपत के सेक्टर 11-12 स्थित एसडीवीएम स्कूल के सभागार में 21 जून को दोपहर बाद 3 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोपहर बाद 3.30 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे। बुल्ले शाह ने बृहस्पतिवार को माडल टाउन स्थित अपने आवास एवं कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बैठकें करके सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं का चुनाव को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।

Advertisement

सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश : सचिन कुंडू

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है और पानीपत ग्रामीण हलके से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के विचार सुनेंगे।

Advertisement
Show comments