कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के स्मृति स्थल पर किया पौधरोपण
करनाल, 5 जून (हप्र)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मृति स्थल पर पौधरोपण किया तथा पर्यावरण को शुद्ध व संरक्षित रखने के संकल्प लिए। कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष डाॅ. नवजोत कश्यप व अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह गोराया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधे लगाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन्द्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि विश्वभर में उद्योगों से निकलने वाली ज़हरीली गैस, पेस्टीसाइड व प्लास्टिक के अत्याधिक प्रयोग की वजह से वातावरण बहुत प्रदूषित हो चुका है, जोकि मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है। हमें समय रहते पर्यावरण को शुद्ध व संरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने कहा की इसके लिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे व खेतों में पड़ने वाली जहरीली दवाओं का उपयोग कम से कम करना होगा तथा प्लास्टिक के बर्तनों बोतलें व अन्य सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। मौके पर गुरविंदर कौर, पराग गाबा, गुरमीत सिंह, संतोष गिल, सपना व सुमित्रा देवी मौजूद थे।