ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शंभू बार्डर खुलवाने को लेकर 4 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

अम्बाला शहर, 30 जून (हप्र) Shambhu Border: आगामी गुरुवार 4 जुलाई को कांग्रेस केंद्र सरकार के आदेशों से बंद हरियाणा-पंजाब बॉर्डर (शंभू बॉर्डर) को खुलवाने के लिए एक सांकेतिक धरना कालका चौक अम्बाला शहर में आयोजित करेगी, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस...
अंबाला शहर में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता विनोद धीमान। हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 30 जून (हप्र)

Shambhu Border: आगामी गुरुवार 4 जुलाई को कांग्रेस केंद्र सरकार के आदेशों से बंद हरियाणा-पंजाब बॉर्डर (शंभू बॉर्डर) को खुलवाने के लिए एक सांकेतिक धरना कालका चौक अम्बाला शहर में आयोजित करेगी, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह करेंगे।

Advertisement

यह घोषणा आज पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता विनोद धीमान ने की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा पंजाब शंभू बॉर्डर बंद करने से कपड़ा मार्केट, मिक्सी उद्योग, मनियारी मार्केट व्यापारियों के साथ-साथ इन उद्योगों से जुड़े हुए कर्मचारियों को भी नुकसान हो रहा है।

उनकी नौकरी व रोजी रोटी पर बादल मंडराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि रोड बंद होने से आज सभी उद्योग वर्ग से जुड़े लोग को रोजी रोटी की चिंता सता रही है। एक तरफ जहां व्यापारियों को लोन की कि़स्त चुकाना मुश्किल हो गया है वहीं इनके पास काम करने वाले कर्मचारी भी बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसान अपनी बात दिल्ली जा कर केंद्र सरकार के पास रखना चाहते हैं तो हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार के कटपुतली ना बनकर किसानों को अपनी बात रखने देना चाहिए। सरकार बेवजह रास्ता रोके बैठी है। रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि हरियाणा सरकार की और से बंद किया गया है, सरकार किसानों को बेवजह बदनाम कर रही है।

विनोद धीमान ने कहा कि इस धरने के माध्यम से निर्मल सिंह हरियाणा की गूंगी बहरी सरकार को जगाने के साथ साथ व्यापारियों कर्मचारियों को हो रहे नुकसान के बारे में आवाज उठाएंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद धर्मपाल चड्डा, पूर्व पार्षद सतीश सैनी, बलजिंदर सिंह, सरदार महिंदर सिंह, पूर्व सरपंच दविंदर मान इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Farmers' Demonstrationharyana newsHaryana Punjab BorderHindi NewsShambhu Borderकिसानों का प्रदर्शनशंभू बार्डरहरियाणा पंजाब सीमाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार