कांग्रेस को 70 सीटें मिलेंगी, करवाऊंगा विकास : उदयभान
होडल, 27 सितंबर (निस) होडल के सबसे बड़े भिडूकी गांव के लोगों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व प्रत्याशी चौधरी उदयभान को अपना समर्थन दिया। ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तोला। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिडूकी गांव के जैलदार रघुराज सिंह...
Advertisement
होडल, 27 सितंबर (निस)
होडल के सबसे बड़े भिडूकी गांव के लोगों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व प्रत्याशी चौधरी उदयभान को अपना समर्थन दिया। ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तोला। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिडूकी गांव के जैलदार रघुराज सिंह ने की। चौधरी उदयभान ने ग्रामीणों कहा कि वे भिडूकी गांव के लोगों का ऋण कभी भी उतार नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वे भिडूकी गांव का विकास करके लोगों को अहसान उतारने का प्रयास करेंगे। उदयभान ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी 70 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और उन्हें सरकार में उच्च पद मिलेगा। जिससे होडल में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। गांव की सभी बिरादरियों के लोगों ने उनका स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement
×