Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा की जनविरोधी नीतियों से कांग्रेस दिलाएगी छुटकारा : देवेंद्र हंस

गुहला चीका, 1 अक्तूबर (निस) चीका की मार्बल मार्केट के दुकानदार, मजदूर व सेल्जमैनों ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को समर्थन देने का ऐलान किया। प्रमुख मार्बल व्यापारी जसविंद्र कुंडू की अगुवाई में पटियाला रोड स्थित मार्बल मार्केट में कांग्रेस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुहला की मार्बल मार्केट में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को समर्थन की घोषणा करते व्यापारी। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 1 अक्तूबर (निस)

चीका की मार्बल मार्केट के दुकानदार, मजदूर व सेल्जमैनों ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को समर्थन देने का ऐलान किया। प्रमुख मार्बल व्यापारी जसविंद्र कुंडू की अगुवाई में पटियाला रोड स्थित मार्बल मार्केट में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में मार्बल व्यापारी, सेल्जमैन व मार्केट में काम करने वाले मजदूरों ने भाग लिया। मार्बल व्यापारी अनिल कंसल, विनोद गुप्ता, रमेश गुप्ता, चिमन लाल, रवि कुमार, प्रवीन सिंगला व मनमोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस एक सरल स्वभाव के ईमानदार व्यक्ति हैं। देवेंद्र हंस पिछले दो साल से नियमित रूप से उनके बीच आ रहे हैं व हलके के लोगों के घर-घर जाकर समर्थन मांग रहे हैं। अनिल कंसल ने कहा कि व्यापारी वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है और अब बदलाव चाहता है। जसविंद्र कुंडू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चली हुई है और जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहती है। देवेंद्र हंस ने मार्बल व्यापारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि हलके की जनता उन्हें जो प्यार व सम्मान दे रही है वे समय आने पर उस कर्ज को सूद सहित अदा करेंगे।

Advertisement

हंस ने मंगलवार को हलके के गांव खरकां, उरलाना, अग्रवाल धर्मशाला चीका, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गुहला, गगड़पुर, गड़ा, रत्ता खेड़ा, संजय बस्ती चीका व पीडल में सभाएं कर वोट की अपील की।

Advertisement
×