मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हुड्डा को कमजोर करेगी कांग्रेस की त्रिमूर्ति : रणजीत सिंह

हिसार, 5 जुलाई (हप्र) बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बुधवार को हिसार में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक ली और बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के...
हिसार में बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनते ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 जुलाई (हप्र)

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बुधवार को हिसार में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक ली और बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के त्रिमूर्ति पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमजोर करेंगे। कांग्रेस में बड़े नेताओं को इतना मजबूर कर दिया जाता है कि वे पार्टी छोड़ देते हैं।

Advertisement

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला के एक कार में सवार होकर चंडीगढ़ कार्यालय में जानेे के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सभी मिलकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमजोर करेंगे। चौधरी बीरेंद्र सिंह पर उन्होंने कहा कि वह बहुत बड़े थिंकिंग आदमी हैं, उनके बारे में वे कुछ नहीं कह सकते। आम आदमी पार्टी के हरियाणा में चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बिजली आंदोलन गुजरात में भी चलाया था, यहां पर भी चला लेंगे, कोई फर्क नहीं पड़ता। हरियाणा में बिजली के नाम पर आंदोलन करने की बात कहने वाली आम आदमी पार्टी खुद अपने शासन वाले प्रदेशों में लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। यहां तक की उनके कार्यालय के समय में भी बदलाव किया गया है।

माउंट एवरेस्ट एवं माउंट ल्होत्से पर एक साथ फतह करने वाली गांव डाटा से किसान की बेटी मीनू कालीरावण को ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व राज्य सभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से उन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसकमजोरकरेगीत्रिमूर्तिरणजीतहुड्डा
Show comments