मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

“वोट चोरी” पर कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर

राहुल गांधी के आरोपों को अभियान बनाएगी पार्टी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह। फाइल
Advertisement
हरियाणा की सियासत में “वोट चोरी” का मुद्दा अब जोर पकड़ने वाला है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान हरियाणा में कथित रूप से “वोट चोरी” होने का आरोप लगाने के बाद, अब कांग्रेस इसे राजनीतिक अभियान में तब्दील करने की तैयारी में है। पार्टी ने तय किया है कि वह इस मुद्दे को लेकर न केवल जनता के बीच जाएगी, बल्कि राज्यभर में प्रदर्शन और जन-जागरण आंदोलन भी चलाएगी।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने इस मसले पर रविवार को नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में राहुल गांधी के आरोपों को ठोस रूप देने और जनता तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी। शनिवार को इस बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया। बैठक में न केवल प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, बल्कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा मामलों के प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, एआईसीसी सचिव एवं सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement

सभी जिलों से बुलाए गए नेता, पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ कार्यकर्ता

यह बैठक हरियाणा कांग्रेस के लिए सिर्फ एक नियमित मीटिंग नहीं, बल्कि राजनीतिक दिशा तय करने वाला सेशन माना जा रहा है। पार्टी ने इसमें सभी जिला अध्यक्षों, पूर्व व मौजूदा सांसदों, विधायकों, पूर्व प्रदेशाध्यक्षों, एआईसीसी सदस्य, और लोकसभा-विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे नेताओं को आमंत्रित किया है। इसके अलावा, विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों के पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है ताकि पार्टी का हर अंग इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा सके।

राहुल गांधी की ‘वोट चोरी रिपोर्ट’ बनेगी केंद्र बिंदु

इस बैठक का सबसे अहम हिस्सा होगा, राहुल गांधी द्वारा 5 नवंबर को दिल्ली में जारी की गई ‘वोट चोरी रिपोर्ट’। इस रिपोर्ट में राहुल गांधी ने हरियाणा के कई विधानसभा क्षेत्रों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान मतगणना में गड़बड़ी और वोटों की हेराफेरी की गई थी। बैठक में यह रिपोर्ट सभी जिला व प्रदेश नेताओं को प्रस्तुत की जाएगी, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस मुद्दे को लेकर जनसंवाद और विरोध कार्यक्रमों की रूपरेखा बना सकें।

कांग्रेस का ऐलान, सड़कों पर होगा बड़ा आंदोलन

राहुल गांधी की रिपोर्ट में जिन विधानसभा क्षेत्रों में कथित अनियमितताओं का जिक्र है, वहां कांग्रेस अब जमीन स्तर पर आंदोलन करेगी। पार्टी की योजना है कि हर जिले में ‘वोट चोरी विरोध मार्च’ निकाला जाए और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की जाए। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अपने इस अभियान को “जनमत की चोरी नहीं चलेगी” नाम दे सकती है। पार्टी का मानना है कि यदि जनता को चुनाव प्रक्रिया में हुई कथित धांधली के बारे में बताया जाए, तो यह भाजपा सरकार के खिलाफ जन असंतोष को मजबूत करेगा।

जन-जागरण अभियान से जनता तक पहुंचाने की तैयारी

बैठक में तय किया जाएगा कि आने वाले दिनों में हरियाणा के सभी जिलों में जागरूकता रैलियां, जनसभाएं और पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर पर राहुल गांधी की रिपोर्ट की प्रमुख बातें जनता तक पहुंचाई जाएंगी। इसके लिए कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी डिजिटल कैंपेन शुरू करेगी, जिसमें चुनावों के दौरान कथित गड़बड़ियों को वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और ग्राउंड रिपोर्ट्स के जरिए दिखाया जाएगा।

 

Advertisement
Show comments