जिला अध्यक्षों के लिए कांग्रेस ने शुरू किए इंटरव्यू
दिल्ली में चल रहे साक्षात्कार, 30 तक पैनल बनाने का टारगेट
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 24 जून
हरियाणा कांग्रेस के ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले नेताओं के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। पार्टी की ओर से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा दोवदारों को दिल्ली बुलाकर उनके साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। उनसे पार्टी की मजबूती के साथ-साथ भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने के बारे में पूछा जा रहा है। पिछले 11 वर्षाें से सत्ता से दूर कांग्रेस को 2024 में लगातार चौथी बार विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
सोमवार से ही पर्यवेक्षकों द्वारा यह प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षकों को 30 जून तक सभी जिलों के अध्यक्ष के लिए पैनल बनाने होंगे। जिलाध्यक्ष के लिए बनने वाले पैनल में छह नेताओं के नाम होंगे। साक्षात्कार प्रक्रिया इसीलिए शुरू की गई है ताकि आवेदन करने वालों के नामों की छंटनी करके छह के नाम का पैनल बनाया जा सके। इसी कड़ी में जिलेवार आवेदकों को बुलाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ओर से दावेदारों से यह सवाल भी किए जा रहे हैं कि संगठन की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे भाजपा संगठन और आरएसएस के प्रचार को मार देने के लिए कैसे काम करेंगे। जिले में संगठन बनाने का उनका क्या फार्मूला रहेगा। इतना ही नहीं, आवेदकों से ही यह भी पूछा जा रहा है कि उनके खुद के प्रधान नहीं बनने की स्थिति में दूसरा कोई मजबूत चेहरा हो सकता है, जो जिलाध्यक्ष के लिए उपयुक्त हो।
जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर 4 जून को राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में केंद्रीय व प्रदेश पर्यवेक्षकों के साथ हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इसके बाद 20 जून को उन्होंने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नई दिल्ली में बुलाकर उनसे जिलों में हुई बैठकों को लेकर भी रिपोर्ट ली थी।
बड़े नेता प्रक्रिया से दूर
केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं को इस प्रक्रिया से फिलहाल दूर रखा है। हालांकि जिलों की बैठकों के दौरान कई जगहों पर कांग्रेसियों के बीच हुई कहासुनी की रिपोर्ट भी राहुल तक पहुंच चुकी है। बताते हैं कि छह-छह के नाम के पैनल बनने के बाद प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा होगी और इन पैनल को छोटा करके तीन-तीन नाम का किया जाएगा।
फरीदाबाद: 2 पदों के लिए 21 आवेदक
मंगलवार को नई दिल्ली अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में फरीदाबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले 21 नेताओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। फरीदाबाद जिले के केंद्रीय पर्यवेक्षक मणिकम टैगोर ने उनसे एक-एक करके बातचीत की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सह पर्यवेक्षक सुधीर चौधरी तथा रोहताश बेदी भी मौजूद रहे।
नेताओं की पैठ पर भी हो रहे सवाल
सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा संगठन के अलावा कई अन्य सवाल भी किए जा रहे हैं। उनसे हरियाणा के उस नेता के बारे में भी पूछा जा रहा है, जिसकी सबसे अधिक पब्लिक में पैठ है। इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई नेताओं के बारे में जानकारी ली जा रही है।
सत्ता से दूरी पर भी बात
केंद्रीय पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष के दावेदारों से यह भी जानने और समझने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के लगातार तीन बार हारने के पीछे प्रमुख कारण क्या हैं। 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एंटी-इन्कमबेंसी और कांग्रेस के प्रति पॉजिटिव माहौल होने के बाद भी कांग्रेस के सत्ता से दूर रहने की वजहें पूछी जा रही हैं।

