Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस दस साल के भ्रष्टाचार का हिसाब दे : वेद फुलां

फतेहाबाद, 25 अगस्त (हप्र) हरकोफेड के चेयरमैन वेद फुलां रविवार को फतेहाबाद हलके के गांव ढ़ाबी खुर्द में कहा कि सड़कों पर घूमकर ड्रामेबाजी करते हुए भाजपा सरकार से हिसाब मांगने वाले कांग्रेस के नेता पहले जनता को अपने कार्यकाल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव ढाबी कलां में रविवार को ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते चेयरमैन वेद फुलां। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 25 अगस्त (हप्र)

हरकोफेड के चेयरमैन वेद फुलां रविवार को फतेहाबाद हलके के गांव ढ़ाबी खुर्द में कहा कि सड़कों पर घूमकर ड्रामेबाजी करते हुए भाजपा सरकार से हिसाब मांगने वाले कांग्रेस के नेता पहले जनता को अपने कार्यकाल में किए भ्रष्टाचार का हिसाब दें। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार किस प्रकार प्रजातंत्र पर हावी हुई थी। यह पूरा देश व प्रदेश जानता है। कांग्रेस सरकार घोटालों का गढ़ कहलाती थी। हिसाब मांग रहे कांग्रेस के नेता पहले ये बताएं कि अपने राज में प्रदेश की कितनी जमीनों पर कब्जा करके अपने चहेतों दान कर दी। अपने दामादों को खुश करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने गरीब जनता की जेबों पर डाका डाला था। जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों के काले कारनामों को कभी नहीं भूल सकती। उनके साथ विधानसभा चुनाव के जिला प्रभारी एवं राजस्थान सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद भी मौजूद थे। वेद फुलां ने कहा कि जनता के पास भाजपा सरकार का एक एक पैसे हिसाब अपने आप पहुंच जाता है। जनता सब जानती है। भाजपा शासन में प्रदेश में लाखों युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है, जबकि कांग्रेस राज में केवल सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों की जेबों में सरकारी नौकरियां होती थी। वेद फुलां ने कहा कि विधानसभा चुनावों में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बननी तय है।

Advertisement

इस मौके पर भट्टू मंडल अध्यक्ष संदीप नेहरा, जगदीश नायक, जगदीश शर्मा, सुधीर तनेजा, सुधीर कथूरिया, कंवल चौधरी, विजय कुमार, रणधीर नम्बरदार, ओम प्रकाश कस्वां, श्रवण कस्वां, रमेश भादू, समाजसेवी मोहर सिंह कसवां भी मौजूद रहे।

Advertisement
×