कांग्रेस-राजद ने नैतिक गिरावट की सारी हदें पार की : अरविंद शर्मा
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस और आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने नैतिक गिरावट की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग होना और उस पर कांग्रेस-राजदनेताओं की चुप्पी निंदनीय है।
डॉ़ शर्मा ने कहा कि मां केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन का मूल मंत्र और सबसे बड़ा आशीर्वाद है। जिसने भी प्रधानमंत्री की माता के लिए अपशब्द कहे हैं, उसने न केवल प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि मातृशक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। देश-दुनिया में किसी की भी माता हों, वे सदैव पूजनीय और सम्मानित होती हैं। कांग्रेस और आरजेडी अगर सच में भारतीय परंपरा और संस्कृति को समझते, तो अब तक ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई कर चुके होते। कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस और राजद नेताओं से मांग की कि वे तुरंत अपशब्द बोलने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें और देश की माताओं से माफी मांगें।